कवर्धा।अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा है। इसी कड़ी में बोड़ला विकासखंड के ग्राम नेउरगांव कला में सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत कलश यात्रा भक्तिभाव के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम 12 बजे अक्षत कलश की शिव मंदिर में पूजा अर्चना हुई और वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कलश यात्रा निकाली गई। अक्षत कलश को पूरे गांव में भ्रमण कराया गया। कलश यात्रा के दौरान प्रत्येक घरों में जगह जगह आरती उतारी गई।गांव की गलियों में अक्षत कलशयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर क्षेत्र भ्रमण किया। कलश यात्रा के दौरान ग्रामवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिससे सभी भक्त लोगो का मन प्रफुल्लित हो उठा। मंदिर परिसर से भगवा ध्वज और शंख ध्वनि के साथ यात्रा शुरू हुई। इससे पूर्व ग्रामीणों ने माथे पर तिलक रोली अक्षत लगाए और आशीर्वाद लिए। बुजुर्ग और युवाओं ने एक ही नारा एक ही काम जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कलशयात्रा की संचालन किया। ग्रामीण केसरिया रंग में रंगे ध्वज लेकर कलशयात्रा में चल रहे थे। इन्हीं के पीछे ग्राम के महिला, पुरुष एवं बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में सजे साथ-साथ चल रहे थे। जैसे-जैसे कलश यात्रा आगे बढ़ रही थी राम भक्तों की भीड़ भी बढ़ते जा रही थी। अक्षत कलश यात्रा का समापन मां महामाया मंदिर प्रांगण में महाआरती के साथ किया गया। कलश यात्रा में गांव के गणमान्य नागरिक माताएं बहनें सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment