भारत विकास परिषद गुजरात ने 6 और 7 जनवरी को आनंद जिले के बोरसद तालुका के मानेज गांव में मणिलक्ष्मी जैन तीर्थ में तीन प्रांतों अर्थात् मध्य गुजरात, उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ का एक भव्य सेमिनार आयोजित किया। जिसमें तीनों प्रांतों के प्रमुख कार्यकर्ता भाई-बहनों सहित कुल 528 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पश्चिमी क्षेत्र के संघ प्रचारकअतुलजीलिमिये,स्व-आधारित विकास, पुनरुत्थान विद्या पीठ के अध्यक्ष पद पर कार्यरत। इंदुमतीबेन काटदरे ने पारिवारिक चर्चा की और अगले दिन डॉ. वसंतभाई पटेल ने सरदार पटेल और नए भारत के दृष्टिकोणपरऔरबंसीगौशालाकेगोपालभाई सुतरिया ने भारतीय संस्कृति और सामाजिक जीवन में गाय के महत्व पर प्रभावशाली भाषण दिया। समापन सत्र में आरएसएस पश्चिम कर्णावती के संभागीय संघचालक हरेशभाई ठक्कर और बी.वी.5 के अतिरिक्त राष्ट्रीय वित्त सचिव शरदभाई ठक्कर ने सुंदर भाषण दिया। इस प्रकार कुल मिलाकर यह बहुत सफल और सुव्यवस्थित रहा।