छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का मंत्रिमंडल गठन होने के बाद पहली बार ग्राम जमदई में आगमन होने जा रहा है। जिससे लखनपुर वाले व उदयपुर वाले अधिकारियों कर्मचारीयों व अवागमन करने वाले सभी लोगों को जमदई में सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इसी जर्जर रास्ते से लगभग 5 किलोमीटर गुजरकर जाना पड़ेगा, साथ ही अंबिकापुर विधानसभा विधायक श्री राजेश अग्रवाल जी को भी किसी काम के लिए विश्रामपुर सूरजपुर जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरकर जाना पड़ेगा,आपको बता दें कि यह रास्ता बिनकरा,कंदरई, कोरिया, कुंजनगर होते हुए विश्रामपुर सूरजपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी मुख्य मार्ग को जोड़ती है, लखनपुर तरफ़ से एक यही शॉर्टकट रास्ता है जो विश्रामपुर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी मुख्य मार्ग को जोड़ती है, या रास्ता लगभग 5 किलोमीटर से ऊबड़ खाबड़ व जर्जर खस्ताहाल है, जहां कहीं-कहीं पास डेढ़ से दो फीट के गड्ढा है,वही बरसात के दिनों में सड़क में पानी भरा रहता है। तथा कीचड़ से सड़क लबालब रहता है, तथा बरसात के दिनों में प्रत्येक दिन बाइक व कार में फिसलन होता है जिससे सड़क में एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, और बरसात में कई माह से सड़क पर पानी भरा रहता है। मगर अभी तक समस्या दूर नहीं हो सकी है। वही जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्रीय विधायक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के जर्जर होने के कारण आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लखनपुर विकासखंड के बिनकारा से लेकर जमदई पक्की मार्ग तक लगभग 5 किलोमीटर कच्ची सड़क है जिससे ग्रामवासी खासे परेशान हैं। कच्ची सड़क में गर्मी में जहां उड़ने वाली धूल से किसान, राहगीर परेशान होते हैं। वही सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के मौसम में होती है। कच्ची सड़क में दलदल कीचड़ हो जाने से यहां वाहनों का आवाजाही पूरी तरह बंद हो जाती है, वही पैदल चलने वाले राहगीरों का गुजरना भी नामुमकिन होता है। *लखनपुर किसान कल्याण संघ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सितेश राम सिरदार:– के द्वारा बताया गया कि यह रास्ता कई वर्ष बीत गया लेकिन आज तक पक्की रोड नहीं बन पाया है अगर यह रास्ता पक्की रोड बन जाता तो प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में अवागमन करने वाले लोगों को रास्ता सरल व सुगम होता और लखनपुर से विश्रामपुर आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिलता। वही दूसरा मामला जमदई के लोगों के द्वारा बताया गया कि सड़क के मामले में कई वर्ष बीत गया लेकिन जमदाई के लोगों का विकास नहीं हो पाया है,जमदई अटल चौक से लेकर नहर मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर कच्ची सड़क इतना जर्जर खस्ताहाल है कि 2 से 3 फीट का गड्ढा कहीं कहीं पास है, जिससे आए दिन दुर्घटनाए होती है, अता छत्तीसगढ़ के सीएम से हम मांग करना चाहते हैं कि जमदाई अटल चौक से नहर मार्ग तक सड़क बन जाए जिससे हम लोगों का किस्मत चमक जाए।
लखनपुर से विश्रामपुर जाने वाली मार्ग है जर्जर लोगों को अवागमन में होती है परेशानी।लखनपुर उदयपुर वालों को जमदई में सीएम का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इसी रास्तों से गुजरना पड़ेगा।क्या लखनपुर से विश्रामपुर पहुंच मार्ग बन पाएगा या जीवनभर ऐसे ही डेढ़ से दो फीट गड्ढे में चलना पड़ेगा, प्रत्येक दिन हजारों लोग इसी रास्ते से करते हैं,अवागमन।(सरगुजा लखनपुर /इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment