:– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम पेन्डरखी में आयोजित सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर के आज दूसरे दिन पशु धन विकास विभाग द्वारा गांव के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डॉक्टर विवेक प्रसाद गुप्ता पशु चिकित्सा सहायक शल्य, ए. आर.पैकरा, मो. नदीम पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी, पारसनाथ यादव गौ सेवक व शिक्षिका मंजू के द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। शिविर में 160 पशुओं के लिए औषधी वितरण किया गया, जिससे 57 किसान व पशुपालक लाभान्वित हुए। इस दौरान 272 पशुओं का टीकाकरण के साथ ही 2 पशुपालकों का केसीसी प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु बैंक में भेजा गया। शिविर में डॉक्टर विवेक प्रसाद गुप्ता द्वारा पशुपालकों को पशुधन विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित पशु चारे का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, एफएमडी टीकाकरण, बधियाकरण और सघन टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। डॉक्टर गुप्ता द्वारा स्वयंसेवकों को कैरियर गाइडेंस की जानकारी देते हुए उन्हें प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक अरुण कुमार सिंह, श्रीमती उर्मिला सिंह, सुनिता यादव स्वयंसेवक पंकज प्रजापति, अंजू शशि कला यमुना ,धनेश्वरी ,सुनीता, प्रमोद, सिकंदर कुसुम, सतिमा, पद्मावती सनियारो, सुमेघा, राथो, पुष्पा, जगदेव, मृगेंद्र, जयनाथ सहित अन्य स्वयंसेवक व ग्राम के पशुपालक किसान उपस्थित थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आज पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।(शशी रंजन सिंह सूरजपुर)
Related Posts
Add A Comment