विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत दारसागर में आयोजित की गई। इस शिविर का शुभारंभ विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी तथा जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी एवं जिला पंचायत सदस्य सुश्री भारती केवट ने किया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं की पहुंच जन-जन तक सुलभ हुई है। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधिगणों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा कार्यक्रम में उपस्थित जनों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थी हितग्राहियों ने अपने विकास की कहानी साझा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं पर केन्द्रित स्टाल लगाए गए थे। जहां विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जन को प्रदाय की गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकास योजनाओं की पहुंच जन-जन तक हुई सुलभ- श्री रामदास पुरीग्राम पंचायत दारसागर में आयोजित किया गया कार्यक्रम व शिविर अनूपपुर ।
Related Posts
Add A Comment