छत्तीसगढ़ धीवर (ढीमर) समाज महासभा रायपुर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय विवाह योग्य युवक – युवती परिचय सम्मेलन 07 जनवरी 2024 दिन रविवार को धमधा जिला दुर्ग के हाईस्कूल मैदान बाजार पारा में आयोजित किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने रामविचार नेताम जी मंत्री कृषि,आदिम जाति एवम अनुसूचित जाति विभाग , अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ईश्वर साहू विधायक साजा विधानसभा , डॉ नवीन मार्कण्डेय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजा.मोर्चा व पूर्व विधायक आरंग,राधेश्याम चंद्रवंशी प्रदेश संगठन मंत्री सहकार भारती रामकृष्ण धीवर संचालक सदस्य फिसकोफेड दिल्ली शामिल होंगे। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर महासचिव रामलाल पेंदरिया कोषाध्यक्ष पवन धीवर सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा चम्पालाल हिरवानी व शिक्षा व संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जलक्षत्री व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुशल मटियारा कर्मचारी प्रकोष्ठ बसंत निषाद युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुरषोत्तम धीवर आई टी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज धीवर खेल व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पूनमचंद सपहा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश के लगभग 33 परिक्षेत्र के विवाह योग्य युवक -युवती अपने जीवन साथी की तलाश में एक साथ मंच पर परिचय देते हुए मे नजर आएंगे। इसके लिए समाज के प्रदेश व सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण तैयारी में जुट चुके है।विवाह योग्य युवक -युवतियों के पंजीयन के लिए समाज के आईटी प्रकोष्ठ के द्वारा 3 माह पूर्व ही प्रत्यक्ष व ऑनलाइन के माध्यम से प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा चुका है। अभी तक लगभग 1000 युवक युवतियां अपना पंजीयन करा चुके है , साथ ही 07 जनवरी को भी कार्यक्रम स्थल में निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण जानकारी देते हुए युवक युवती पंजीयन करा कर परिचय दे सकते है। छतीसगढ़ धीवर समाज अपने क्रियात्मक व सृजनात्मक कार्यो के साथ साथ सामाजिक एकता अखंडता एकजुटता का परिचय देने इस विशाल कार्यक्रम के माध्यम से देते आ रहे है *छतीसगढ़ के इतिहास में पहली बार सामाजिक एकजुटता के परिणाम स्वरूप धीवर समाज को भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिनिधित्व देने कसडोल विधानसभा क्षेत्र से श्री धनीराम धीवर जी को अपना प्रत्याशी बनाया* आने वक्त में धीवर समाज राजनीतिक सामाजिक सांस्कृतिक व अपने मूल व्यवसाय के साथ साथ समाज अपने प्रतिभा उन्ननय से शिक्षा. साहित्य.खेल.प्रशासन.संस्कृति से सर्व समाज में अपना लोहा मनवता आ रहा है
Related Posts
Add A Comment