भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं तक हर वर्ग की सुलभ पहुंच सुनिश्चित करने गांव और शहर तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। उक्ताषय के विचार मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत षिकारपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मरावी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री भारती केवट, श्री प्रेमचंद्र यादव, श्री हनुमान गर्ग, सांसद प्रतिनिधि श्री अंगदलाल केवट, जनपद सदस्य राधा कंवर, जनपद अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, नोडल अधिकारी श्रम निरीक्षक सुश्री स्नेहा जायसवाल, एनआरएलएम के डीपीएम श्री शशांक प्रताप सिंह, श्री मुरली गौतम, श्री नागेन्द्र बरगाही, श्री षिवभान सिंह, श्री सूरज सिंह, श्री राजेश सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर जनप्रति निधिगणों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शासन की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है। सभी को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर पात्रतानुसार लाभ प्राप्त करना चाहिए। विभिन्न विभागों ने लगाई विभागीय प्रदर्शनी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मत्स्य एवं मछुआ कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, जिला खेल एवं युवा कल्याण आदि विभागों द्वारा इस अवसर पर स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराई गई। आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का लिया गया संकल्प भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने, नागरिक होने का कर्तव्य निभाने के संबंध में विकसित भारत संकल्प की प्रतिज्ञा दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान देषभक्ति गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने जानकारी की साझा केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। ड्रोन से किया गया नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम शिकारपुर में आयोजित शिविर में किसानों के समक्ष फसल में ड्रोन से नैनो यूरिया (तरल उर्वरक) के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। ड्रोन के माध्यम से किसानों की मेहनत एवं लागत मे कमी होने से किसानों के लिये बहुत ही उपयोगी होकर किसानों की आय मे वृद्धि होती है। ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया के छिड़काव से मिट्टी की गुणवत्ता मे वृद्धि, कम लागत, फसल उपज मे वृद्धि, पर्यावरण के लिये पूर्णतः सुरक्षित होता है।
वंचित पात्र व्यक्तियों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य-राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल । ग्राम पंचायत शिकारपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल अनूपपुर ।
Related Posts
Add A Comment