विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत देवलभांठा में समस्त विभागों की उपस्थिति के साथ शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, अध्यक्षता बाबूलाल सिदार जी सरपंच ग्राम पंचायत देवलभांठा रहे। अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मुख्य अतिथि चौधरी जी ने मां शारदे की पूजन वंदन पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रस्तावना व उद्देश्य का वाचन नोडल अधिकारी सतीश स्वरूप पटेल बीआरसीसी सरायपाली के द्वारा किया गया। आई ई सी वैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदेश दिखाया गया। सभी विभाग द्वारा विभागीय स्टाल लगाकर अपनी योजनाओ को गामीणों को बताया । कार्यक्रम में ग्राम पंचायत देवलभांठा व आश्रित ग्राम खपरीडीह के समस्त शालाओं के छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुंदर प्रस्तुति दी गई। मेरी कहानी – मेरी जुबानी के तहत कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, पीएम उज्जवला योजना, शिक्षा विभाग व श्रम विभाग के लाभार्थी अपनी – अपनी कहानी बताये। कृषि विभाग के द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। महिला व बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्रासन कराया गया। मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र चौधरी जी ने अपने उद्बोधन में शासन के सभी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे अमित हालदार सी ई ओ जनपद पंचायत सरायपाली व जुगल किशोर पटेल अतिरिक्त तहसीलदार सरायपाली, प्रकाशचंद्र मांझी बी ई ओ सरायपाली मिर्धा सर कृषि विभाग एवं सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे । क्विज में भाग लिए विद्यार्थी एवं माताओं को पेन, कैलेंडर ,डायरी से पुरस्कृत किया गया। ब्रैंड एम्बेसडर को टी शर्ट प्रदान किया गया। ग्राम पंचायत देवलभांठा शाला के समस्त प्रधान पाठक व शिक्षकों ने कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मीधर प्रधान शिक्षक उच्च प्राथमिक शाला जलगढ़ के द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन डे नोडल अधिकारी सतीश स्वरूप पटेल ने किया ।फोटो
Related Posts
Add A Comment