:–हिट एंड रन केस में नए कानून के विरोध में सरगुजा में मंगलवार को यात्री और स्कूल बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप है। सोमवार को भी पूरी तरह से बंद थी। ट्रेन से आए यात्री भी परेशान रहे। उन्हें अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिले। इस कारण जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं जिले के 40 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं।दरअसल, ट्रकों की हड़ताल सोमवार दोपहर तक समाप्त हो गई, लेकिन बसों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। अंबिकापुर से रायपुर, बिलासपुर, गढ़वा, बनारस, इलाहाबाद और अन्य स्थानों के लिए रात को चलने वाली करीब 100 से ज्यादा यात्री बसें नहीं गईं। इससे यात्रियों को खासा परेशान होना पड़ा। इतनी ही संख्या में अंबिकापुर आने वाली बसें नहीं आई हैं।ट्रेन में खचाखच भीड़, सुबह परेशान हुए यात्रीबसों का परिचालन बंद होने के कारण दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन में यात्री खचाखच भरे रहे। ट्रेन के अंबिकापुर पहुंचने के बाद यहां से आगे की यात्रा करने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। यात्रियों को बस स्टैंड में बस ही नहीं मिली। टैक्सी भी अधिकतर बंद रहे।स्कूली बस और वैन भी बंदअंबिकापुर के सभी प्रमुख स्कूलों के बस और वैन के संचालक भी हड़ताल पर हैं। जिस कारण अभिभावक परेशान हुए। स्कूल छोड़ने के लिए खुद जाना पड़ा। इस कारण होलीक्रास के पास वाहनों की लाइन लग गई। एनएच 43 में करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। संचालकों ने बताया कि नए कानून के विरोध में दो दिन बस और वैन नहीं चलेंगे। बुधवार को भी बंद रहेगा।सरगुजा के 40 फीसदी पेट्रोल पंप ड्राईसरगुजा संभाग में कुछ स्थानों पर पेट्रोल को लेकर लंबी लाइन दिखी। आईओसी के टैंकर ड्राइवरों की हड़ताल के कारण लोड नहीं पहुंचा था। कल भी शाम को कुछ लोड आए। पेट्रोल पंपों में 40 फीसदी लोड नहीं आने के कारण ड्राई हो गए हैं। इसका एक बड़ा कारण यह भी रहा है कि पेट्रोल व डीजल की दरों में कमी होने की आशंका के चलते पेट्रोल पंप मालिक खुद कम लोड मंगा रहे थे या टाल रहे थे। इस कारण पहले से ही उनके पास स्टॉक कम था।मनेंद्रगढ़ में पेट्रोल पंपों में लगी लाइनमनेंद्रगढ़ में पेट्रोल की किल्लत की अफवाह के कारण लोग देर रात तक पेट्रोल पंपों में लाइन लगाकर पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। इस कारण दो पेट्रोल पंप ड्राई हो गए। मनेंद्रगढ़ में रात करीब 11 बजे तक पेट्रोल पंपों में लोगों की लाइन लगी रही। मंगलवार सुबह भी मनेंद्रगढ़ में पेट्रोल पंपों में वाहनों की लाइन लगी हुई है। पेट्रोल पंप संचालकों ने बताया कि आज लोड पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
बसें नहीं पहुंची, खाली पड़ा बस स्टैंड।(शशी रंजन सिंह सूरजपुर )
Related Posts
Add A Comment