श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के अम्बेडकर चौक में चालक संघ के समर्थन और एक्ट के विरोध में केंद्र के मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इससे पूर्व उन्होंने सरकार के खिलाफ एक्ट को लेकर जमकर नारेबाजी की बाद पुतला दहन किया। इस दौरान अरिश अनवर, पार्षद अमन चंद्राकर, नेहरू नेताम, गुरमीत चांवला, युकां जिलाध्यक्ष बादल मक्कड़, विजय साव, मेहुल सूचक, लता चंद्राकर, सुनील चंद्राकर, सिंकदर खान, अनवर हुसैन, युवराज साहू, सोहेल खान, महानदी चालक-परिचालक कल्याण संघ के अध्यक्ष राजू साहनी, भीखम यादव, असलम अहमद, विजय कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
एक्ट के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला फूंका ।(महासमुंद गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment