आबकारी इंस्पेक्टर को शिकायत करने के लिए फोन करने पर फोन नहीं उठाया जाता है । तिल्दा नेवरा के शासकीय शराब दुकान में दलाल के माध्यम से चलाया जा रहा है ओवर रेट का खेल जिसमें शराब दुकान के मैनेजर से लेकर सेल्समेन एवं आबकारी विभाग की संदीप्त सामने आ रही है जबकि पत्रकार साथियों के द्वारा सांसद सुनील सोनी जी को अवगत कराया गया है बता दे की प्लेसमेंट एजेंसी के चेंज होते ही फिर से शराब के ओवर रेट का खेल खेलने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं पहले भी इसी प्लेसमेंट के माध्यम से तिल्दा नेवरा में ओवर रेट का खेल खिलाया जा रहा जो कुछ समय के लिए बंद थे लेकिन अभी फिर जो नया प्लेसमेंट एजेंसी आया है वह आते ही अपने कार्य को प्रगति से करने के लिए दलालों के साथ साठ- गाँठ करके अधिक मूल्य पर शराब विक्रय कर मदिरा प्रेमियों की गाड़ी कमाई को हड़प करने में लगे हुए हैं आबकारी विभाग के अफसर से बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ओवर रेट का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिससे आबकारी विभाग संदेह के घेरे में आता हुआ नजर आ रहा है दलाल हर रोज लाखों रुपए के वारे न्यारे करके आम नागरिकों का जो अपनी मेहनत मजदूरी के पैसे से सरकार की आय बढ़ाने के लिए शासकीय शराब दुकान से शराब खरीदते हैं उनकी कमाई पर सीधा-सीधा डाका डाल रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार की आय का मुख्य स्रोत शराब से ही होता है जहां एक ओर आबकारी विभाग का नियम यह है कि बाहरी व्यक्ति को कार्य पर नहीं रखना है बावजूद इसके तिल्दा नेवरा में गार्ड के रूप में बाहरी व्यक्ति को कार्य पर रखा गया है जो सीधा-सीधा दलाल से संपर्क में है गार्ड का काम है कि बाहर में मदिरा प्रेमियों की लगी हुई भीड़ को संभालना एवं बाहरी व्यक्ति का अंदर प्रवेश को रोकना लेकिन तिल्दा के शराब दुकान में गार्ड के द्वारा ही सेल्समैन का कार्य किया जाता है जो कि नियम के विरुद्ध है अब यह देखना लाजमी होगा कि आबकारी विभाग की आंख कब खुलता है और संबंधित शराब दुकान के सुपरवाइजरों के ऊपर जो इस ओवर रेट के गोरख धंधे में मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं उसे पर विभाग की गाज कब गिरती है या आम जनता की जब पर ऐसे ही डाका पढ़ता रहेगा
Related Posts
Add A Comment