पंडित कालेश्वर महाराज जी भगवताचार्य जी का भागवत संतोषी मंदिर कसारीडीह यादव परिवार के द्वारा किया जा रहा है.कल कृष्ण जन्म के पावन पर्व पर पंडित कालेश्वर महराज जी के भजन में लोग झुम कर नृत्य करने लगे, इस पावन अवसर पर शहर विद्यायक गजेंद्र यादव का आगमन हुवा जिनका बडे़ हर्ष उत्साह के साथ स्वागत सम्मान किया गया. मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा की— वास्तव मे हमारे छत्तीसगढ़ के इस धरा पर मै बचपन से देखते आया हूँ और हम सब दो महाराज को अच्छे से जानते हैं, संत पवन दीवान जो ठहाका मारकर जब हसते थे, सारा माहोल खुशियों से भर जाता था, हम सब सौभाग्यशाली हैं छत्तीसगढ़ के धरती पर ऐसे संत का दर्शन होते आया है.हम सब आप के मुख से भागवत गीता का श्रवण करते हैं, और अपने जीवन को धन्य समझते हैं. हर आदमी को अपने जीवन में भागवत गीता जरूर सुनना करवाना चाहिए.जगत के पालनहारी को संपूर्ण विश्व मानता है. अमेरिका जैसे विदेश मे भी कृष्ण को मानते हैं. मंत्री जी ने कहा हम सब सनातनी को हर घर मे लड्डु गोपाल की पुजा जरूर करनी चाहिए. कृष्ण आनंद स्वरूप है. महिलाएं सब घर जाकर रामायण पाठ जरुर करवाए.सुंदरकांड का पाठ करने से घर सुन्दर मय बन जाता है। सब कृष्ण की कृपा है आप सभी की कृपा से मुझे जन सेवा करने का सौभाग्य मिला है। कल आप सभी रूकमणी विवाह में अवश्य पधारे। इस भागवत कथा में हजारों की संख्या में भागवत कथा को लोग सुन रहे हैं। इस कथा में उपस्थित अनिकेत यादव, संतोषी यादव, नंदा देवांगन, गायत्री वर्मा मरोदा , यादव परिवार और समस्त श्रोता गण उपस्थित थे यह जानकारी सीमा साहू लोक कला दर्पण प्रतिनिधि द्वारा दी गई है।
Related Posts
Add A Comment