।अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक विक्रमदेव उसेंडी का क्षेत्र में प्रथम नगर आगमन पर शिक्षक मोर्चा अंतागढ़ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।अंतागढ़ कॉलेज गेट के सामने बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते रहे शिक्षक समुदाय , स्वागत के बेला में शिक्षक मोर्चा के पदाधिकारी एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं के द्वारा विधायक जी का स्वागत गजमाला, श्रीफल भेट कर एवं मिठाई लड्डू खिला के स्वागत किया गया। विधायक ने मोर्चा को बहुमूल्य समय देते हुए कहा.. आने वाले समय में शिक्षक समुदाय के समस्याओं को नजर में रखते हुए उन सारे समस्याओं को तुरंत निराकरण करने का भरोसा दिया गया। इस अवसर मे शिक्षक मोर्चा से खम्मन नेताम, लिलेश्वर माहवे, संतोष पासवान,संजय टान्डिया ,शत्रुघन मानिकपुरी, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित विधायक विक्रम देव उसेंडी का शिक्षक मोर्चा अंतागढ़ द्वारा स्वागत किया।
Related Posts
Add A Comment