बेमेतरा जिला के नगर पंचायत नवागढ़ में स्वामी विवेकानन्द स्कूल में 24 दिसंबर को राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ जिला शतरंज संघ बनने के बाद यह पहला शानदार आयोजन था बेमेतरा जिला शतरंज संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कुछ 03 माह पहले ही छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने बेमेतरा जिला में जिला अध्यक्ष और जिला सचिव की नियुक्ति की थी,बेमेतरा जिला शतरंज संघ जिला अध्यक्ष ने बताया की इस प्रतियोगिता में कुल 100 खिलाड़ी भाग लिए जो की विभिन्न जिला से थे रायपुर जिला, बिलासपुर जिला दुर्ग जिला मुंगेली जिला राजनांदगांव जिला, मानपुर मोहला जिला,कोरबा आदि आगे चौहान जी ने बताया की इस प्रतियोगिता में 45 खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी थे जिन्होंने भाग लिय,2 खिलाड़ी विदेश में भी खेल चुके है प्रथम स्थान पर दुर्ग के राहुल शर्मा 1374 रहे दूसरे स्थान पर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग खिलाड़ी एस धनंजय 2155 रहे सभी जिलों के लिय बेस्ट जिला पुरुस्कार भी रखा गया था,सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी मेडल से सम्मानित किया गया आयोजित प्रतियोगिता का मंच संचालन स्वामी विवेकानंद स्कूल के संचालक वीरेंद्र जायसवाल ने किया मुख्य आयोजनकर्ता जिला शतरंज संघ बेमेतरा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान जिला सचिव लोकनाथ चंद्राकर वेंकटेश दास द्विजेंद्र सिंह गहरवार आर्बिटर में आलोक सिंह अमन तिवारी रामकुमार ठाकुर विशेष सहयोग रहाइस प्रतियोगिता को नवनीत खुराना( श्री मोटर्स ), नीलेश जायसवाल ( जायसवाल सेल्स ), संतोष ताम्रकार ( ताम्रकार ज्वेलर्स ), राजेश दीवान ( संचालक गुरुकुल विद्यालय), मिथलेश बिसेन(ज्योति मेडिकल), हेमकांत यादव(जिलाध्यक्ष यादव समाज), हेमंत सोनकर(पार्षद), रमेश निषाद(पार्षद), टिकमपुरी गोस्वामी(पार्षद),अमित जैन(एल्डरमेन), दिव्यक शुक्ला( संचालक इंडियन पब्लिक स्कूल) ने स्पॉन्सर किया है। इनके द्वारा प्रथम 10 तक के सभी विजेताओं को सम्मान राशि प्रदान की गई 1 से 10 स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को तिलक घोष(अध्यक्ष न.प.) व राकेश जायसवाल (जायसवाल पेट्रोलियम) की ओर से, 11 से 20 स्थान वालों को बलविंदर सिंह खुराना ( राजा मोटर्स) की ओर से ट्रॉफी तथा 11 से 15 स्थान वालों को मनोज देवांगन ( भवानी हार्डवेयर ) की ओर से 500 ₹, 16 से 20 स्थान वालों को शुभ-जयस कलेक्शन की ओर से 500 ₹ की राशि प्रदान किया गया इसके साथ ही अपने स्थान पर बेस्ट प्लेयर को आशीष जैन व बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्लेयर को आशाराम सिन्हा की ओर से ट्रॉफी प्रदान किया गयाकक्षा 1ली से 12तक के विद्यार्थियों के लिए एंट्री शुल्क 350 ₹ व अन्य इच्छुक प्रतिभागियों के लिए 500 ₹ एंट्री शुल्क था,सभी प्रतिभागियों को त्रिलोक जनरल स्टोर्स की ओर से प्रतीक चिन्ह के रूप में मेडल प्रदान किया गयाउक्त आयोजन के विशेष सहयोगी नरेश कुमार साहू, गीतेश्वर यादव व भुनेश साहू एवं समस्त विद्यालय परिवार के सदस्य थे जिला शतरंज संघ बेमेतरा अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया की अगला टूर्नामेंट अब जिला मुख्यालय नगर पालिका बेमेतरा में आयोजित होगा जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के प्रदेश पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा इसकी तैयारी में बेमेतरा जिला अध्यक्ष जिला सचिव लगे हुए है हम जिला में शतरंज को आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जो कि ऐसा खेल है जो बुद्धि और तर्कशक्ति का विकास करता हैऔर इसी प्रयास में अभी तक हमने पांच टूर्नामेंट करवा चुके हैं और जिला शतरंज संघ बनने के बाद या पहले टूर्नामेंट था हम आगे भी जिला में शतरंज खेल को आगे बढ़ाएंगे और जो भी बालक या बालिकाएं शतरंज खेल से जुड़ना चाहते हैं या आगे बढ़ना चाहते हैं तो जिला शतरंज संघ से संपर्क में रहे,
Related Posts
Add A Comment