:– सरगुजा जिले के अंबिकापुर क्षेत्र के निवासी शिव शक्ति भगत का चयन कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा आयोजित सीसीएल परीक्षा में माइनिंग सरदार पर हुआ है जानकारी अनुसार भारत सरकार के अधीन कोल इंडिया कंपनी के अनुसंगी कंपनी सीसीएल रांची द्वारा द्वारा आयोजित परीक्षा में शिव शक्ति भगत ने ऑल इंडिया 40 वां रैंक हासिल कर माइनिंग सरदार पद प्राप्त किया है शिव शक्ति भगत एक होनहार मेधावी छात्र रहे हैं। शिव शक्ति भगत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, रुजनों व अपने दोस्तों को दिया है इनके पिता आनंद राम भगत अंबिकापुर में पुलिस विभाग मे पदस्थ है । माइनिंग सरदार बनने पर क्षेत्र व शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है।
शिव शक्ति भगत का कोल इंडिया लिमिटेड के अनुसंगी कंपनी सीसीएल रांची में माइनिंग सरदार पर हुआ चयन । (शशी रंजन सिंह सूरजपुर)
Related Posts
Add A Comment