शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में संकुल समन्वयक सुशील चौधरी मंदिर स्कूल के मार्गदर्शन में प्रधान पाठक सिंधु प्रधान के नेतृत्व में तापमान के लगातार गिरावट के चलते, ठंड के बढ़ने से कडाके की सर्दी को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए बच्चों के सेहत को लेकर शिक्षक संजीदा हुए। बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कपड़े स्वेटर का वितरण किया गया। बच्चे स्वेटर पाकर ठंड को बाय-बाय करते हुए खुशी से झूम उठे। बच्चों ने मन लगाकर पढ़ने और प्रतिदिन स्कूल आने का संकल्प लिया एवं अपने स्कूल ,शिक्षक,माता-पिता, ग्राम, विकासखंड,प्रदेश, देश का नाम रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध हुए। इस अवसर पर पुष्पा परेश्वर, संकुल समन्वय एवं प्रभारी एसडी प्रधान, राधेश्याम बरिहा ,खिरोद साहू एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।फोटो
Related Posts
Add A Comment