भिलाई। इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग ( ट्रिपल आई ई) के भिलाई चेप्टर की महत्वपूर्ण बैठक भिलाई निवास के कॉफी हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक एवं भिलाई चेप्टर के अध्यक्ष एच. के. देसाई ने की। बैठक में आगामी 27 जनवरी को ट्रिपल आई ई का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाने, आने वाले दिनों में परिक्षेत्रीय इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग कान्फ्रेंस भिलाई में आयोजित करने, नये इंजीनियरों को संस्था से जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाने, विषय विशेषज्ञों एवं अनुभवी व्यक्तियों का वार्तालाप सत्र आयोजित करने, रचनात्मक गतिविधियां बढ़ाने आदि संबंधी अनेक निर्णय लिए गए।बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व महाप्रबंधक परियोजनाएं एवं संरक्षक एल. के. वैद्यनाथन, उप महाप्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सुशील हरिरमानी, संयुक्त सचिव घनश्याम कुमार देवांगन, वरिष्ठ इंजीनियर के.के. गुप्ता, जे. सी. रे, बी.के. सराफ, सत्यनाथ साहूकार, मोहम्मद आरिफ, कांति लाल विश्वकर्मा आदि सहित अनेक इंजीनियर सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment