धमतरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज जिले के धमतरी विकासखण्ड के अमेठी, कोलियारी, कुरूद विकासखण्ड के करगा, दरबा, मगरलोड के परसट्ठी, करेली बड़ी और नगरी के पाईकभाठा तथा गढ़डोंगरी माल में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, स्कूली विद्यार्थी, अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रशासन खुद योजनाओं का पिटारा लेकर हमारे द्वार आया है, ताकि गांव में शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जा सके। शिविर में प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य शिविर प्रधानमंत्री जन औषधि किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, पशुपालन, एनआरएलएम, राजस्व संबंधी स्टाल पर लागये गये है। इन शिविरों में उपस्थित होकर आप अपनी पात्रतानुसार आवेदन करें और उसका लाभ उठायें। संकल्प शिविर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के चित्र के साथ ग्रामीणों ने सेल्फी लिया और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा को दर्शाता हुआ टी-शर्ट भी प्रदाय किया गया। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलायी गयी। ज्ञात हो कि कार्यक्रम में उज्जवला योजना, आधार पंजीयन, राजस्व, सहकारिता, शिक्षा, खाद्य, सहकारिता, आयुर्वेद, संकल्प भारत, बैंकर्स, पशुधन विकास विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल लगाये गये थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कर तत्काल लाभान्वित किया गया। साथ ही अन्य लोगों को भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया गया।
Related Posts
Add A Comment