शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर सील भद्र कुमार के निर्देशन में दिनांक 22.12.2023 को “विकसित भारत @2047” पर अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता श्री डी आर साहू सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा जिला गरियाबंद थे। अपने उद्बोधन में मुख्य वक्ता श्री डी आर साहू द्वारा विकसित भारत @2047 के उद्देश्य तथा उसको प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर विस्तार से विचार रखे गए। नीति आयोग की रिपोर्ट एवं विश्व बैंक की रिपोर्ट पर आधारित आंकड़ों के माध्यम से आपने बताया कि कैसे भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। इसके क्रियान्वयन में सबसे बड़ी भागीदारी युवाओं की सहभागिता, महिलाओं की सक्रिय आर्थिक सहभागिता, आधारभुत संरचना का विकास आदि की होगी। अंत में छात्राओं द्वारा प्रश्न पूछे गए जिसका उत्तर मुख्य वक्ता के द्वारा देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया गया । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री ओंकार साहू द्वारा किया गया। इसी कड़ी में आज महाविद्यालय से ग्राम मचेवा तक महाविद्यालयीन छात्राओं द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से छात्राओं द्वारा नारे लगाकर विकसित भारत @2047 के उद्देश्यों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस रैली में साइकिल के साथ-साथ पैदल लगभग 220 छात्राएँ सम्मिलित हुई।इस कार्यक्रम में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. सरस्वती वर्मा, भूगोल विभागाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश पटेल, डॉ. मनो मनोज शर्मा ,श्री जगदीश खटकर ,श्री अरविंद कुमार साहू, डॉ स्वेतलाना नागल ,श्री ओंकार साहू ,नागेश, श्रीमती उमा, प्रेरणा कापसे, तेसर साहू, लोकनाथ तारक, प्रदीप एवं महाविद्यालय के अन्य स्टाफ गण सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
Related Posts
Add A Comment