भिलाई । सामाजिक संगठन सर्वधर्म सेवा संस्था, भिलाई द्वारा संस्था के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी के मार्गदर्शन व अनंत साहू ( एडिशनल एसपी ग्रामीण), नरेन्द्र बन्छोर ( ओए अध्यक्ष) , राजीव जैन ( अध्यक्ष- भिलाई केटरर्स & डेकोरेटर्स असोसिएशन) के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस 20 दिसंबर को प्रगति भवन, सिविक सेंटर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में संस्था द्वारा चलाये जा रहे अंग दान – देहदान अभियान के तहत नये 13 अंग व देह दानियों को मुख्य अतिथि अनंत साहू तथा अन्य अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया तथा भुखमरी, गरीबी व बीमारियों के खिलाफ एक जुट हो कर लड़ने के लिए मनाये जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस पर, हर साल सभा, समारोह व मांगलिक कार्यकर्मों में लाखों टन अनाज बर्बाद हो जाते इसे रोकने हेतु संस्था के सदस्यों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों मे पोस्ट बैनर लगा कर लोगों से अन्न के दुरुपयोग न करने हेतु निवेदन करेगी। यह अभियान संस्था 20 जनवरी तक पूरे एक माह दुर्ग- भिलाई में चलाएगी । संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती फरीदा बेगम, कुमारी आरजू अख्तर, श्री मुश्ताख, श्री रिज़वान खान, श्री अपूर्ब घोष, श्री नोहर सिंह, श्री प्रकाश गवांडे, श्री वंदना बाजड़, श्री निशांत बाजड़, श्री रमेश पटेल, श्री योगेंद्र शगिरी, श्री वसंत सालंकार , श्रीमती सुधा शर्मा आदि अंग व देहदानियों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया गया वहीं प्रतीक भोई ( अध्यक्ष) , राकेश रत्नाकर ( महासचिव) , शिवाकांत गिरी, मोहन गिरी, विष्णु यादव श्रीमती हरतिमा देवी साहू, कुमारी योगिता साहू, श्रीमती सुस्मिता चक्रवर्ती , अर्नब चक्रवर्ती , संदीप सिंह गुजर, गजेंद्र जाजड़कर, मनोज स्वाई, श्रीमती निर्मला रत्नाकर, श्रीमती ज्योति भोई, श्रीमती विनोदिनी भोई, दामोदर भोई, कुमारी श्रद्धा, जीवन राम, गायत्री गोस्वामी, विजयानिर्मला ,तारनी साहू ,बाबी दिल्लीवार, पदमा राव, आरिफ़ अशरफी, सचिन भोयर, अशोक सोनी, सन्मुख नायडू, रामेश्वर पांडे, राकेश शर्मा, कमल कुमार भोई, सुरेखा भोई,श्रीमती योजना डहाके, रवि सेनापति, वासुदेव साहू, संजय कुमार, माइकल मिलान, बिजोय कुमार शराफ आदि की कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थिति रही।