ग्रीन वैली स्कूल में 22 दिसंबर २०१३ को वार्षिक खेल दिवस जूनियर का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने अन्य प्रकार के खेल मे भाग लिया जिसमे बुक रेस जलेबी दौड़ चम्मच दौड बिस्किट दौड़ रोल बाल तिलंग्डी दौड में पॉप अबलून कुर्सी दौड़ पास द बाबू, रेस का आयोजन करवाया गया बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और आनंद लिया जिसमे समस्त छात्र मैत्रीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में शामिल हुए और खेल कौशल को बढ़ावा दिया। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्या श्रीमति पदमा बेनर्जी ने ने छात्र-छात्राओ को बताया कि क्रीड़ाए शारीरिक विकास के लिए बेहद आवश्यक है खेल के प्रभारी शिक्षिका श्रीमति अंजू कुमारी मेम सोनिया कन्नौज मेमखेलो के महत्तव को बताया और खेल कौसल की स्वस्थ भावना को बढ़ावा दीया और प्रत्येक प्रतिभागी को बधाई दी और काहाखेल केवल जीत और हर के लिए नहीं बालकी भागीदारी की ख़ुशीऔर. असीम उत्साह के बारे में है जो हर बच्चे को होता है खेल हर बच्चे को अनुशासित और दृढ़ संकल्प के साथ काम करने वाला बनता है कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिकाओं भूमिका साहू, सरिता सिन्हा, चंदा शिंदे, सविता साहू, तारनी देवांगन, खुशबू चंद्राकर, मनिषा, लिकेश्वरी साहू, प्रियंका मिश्रा, विभा चंद्राकर मैम ने किया।फोटो
ग्रीन वैली स्कूल में वार्षिक खेल दिवस जूनियर का आयोजन किया गया । (महासमुंद ट्रैक गौरव चंद्राकर)
Related Posts
Add A Comment