पूर्व माध्यमिक शाला खोपली ,शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह ,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल उतई में बाल आनंद मेला का आयोजन किया गया।बच्चो ने स्वयं से बनाकर विविध प्रकार के व्यंजनों से स्टॉल लगाए, जहां बच्चो ने अपने व्यवसायिक शिक्षा को सकारात्मक तरीके से प्रस्तुत किया व व्यवसाय करने के तरीकों को समझा ।बच्चो ने बाल मेला में छत्तीसगढ की संस्कृति को बढ़ावा दिया,छत्तीसगढ़ के व्यंजन फरा,चिला,गुलगुल भजिया, ठेठरी खुर्मी मौसमी फल जाम आदि के स्टाल लगाए,बच्चो ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ग्रामीणजनो ने बाल आनंद मेला कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चो का हौसला बढ़ाया।बाल आनंद मेला देखने आए लोगो ने बच्चो द्वारा लगाए गए स्टाल से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की खरीदी की ।बाल आनंद मेला में नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहु,संकुल समन्वयक श्री इंद्रेश बंजारे, मिडिल स्कूल खोपली प्रधान पाठक श्री देवांगन ,प्राथमिक शाला खोपली के प्रधान पाठक श्री छबिलाल रघुवंशी, प्राथमिक शाला डूमरडीह के प्रधानपाठिका श्रीमति दुलारी चंद्राकर , श्री मति तेश्वरी साहु, श्री कुमार साहु,दीपक साहु,लोकेश साहु ,अश्वनी यादव,प्रधानपाठक वीरेंद्र मरई,राजेश बंजारे,साजिद खान ,शारदा खेवार,विद्या सिंह ,राजेश्वरी देशमुख,रोशनी चंद्राकर,संतोषी कश्यप,रामेश्वरी चंदेल ,मिडिल स्कूल प्रधानपाठक एस. डी.कुरैशी, घासीदास नगर प्रधान पाठक दुर्गेश मेश्राम,गोवर्धन चंद्रवंशी,गीतांजलि चंद्राकर , कमोद ध्रुव,निधि गेडाम,भुनेश्वरी देवांगन, रानू यादव,हेमलता साहु,प्रार्थना डेनियल,पल्लवी जोशी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहु द्वारा दिया गया।
Related Posts
Add A Comment