शासकीय उच्च प्राथमिक शाला लांती में नोडल प्राचार्य कोमल प्रसाद पटेल संकुल समन्वयक जयनारायण पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रधान पाठक सत्यम पटेल के नेतृत्व में बैगलेश डे शनिवार को बच्चों में व्यावसायिक शिक्षा से जोड़कर व्यावसायिक गतिविधियों से अवगत कराने के उद्देश्य से छात्राओं को शिक्षिका पद्मलया प्रधान के द्वारा ऊलन,चूड़ी, विभिन्न सामग्रीयों से सजावट के सामान दरवाजा झालर ,झूमर ,पैरदान, टेबल क्लॉथ बनाने सिखाए जा रहा है। इस प्रकार बच्चों में सृजनात्मक और रचनात्मक गतिविधियों को विकसित कर सर्वांगीण विकास करना मुख्य लक्ष्य है ।छात्राएं इस कार्य में लगन से बढ़कर-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक सत्यम पटेल, शिक्षक दुष्यंत पटेल ,अजय अग्रवाल व ग्रामीण जनों का सहयोग सराहनीय है।फोटो
Related Posts
Add A Comment