:– आज द्वितीय दिवस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ भैयाथान में बुंदिया व बतरा, प्रेमनगर में नवापारा कला व कोटेया, सूरजपुर में सरमा व नेवरा, रामानुजनगर में पम्पापुर व चंद्रपुर, प्रतापपुर में बोंगा व गोंविदपुर पहुंचा। कुल दस जगहों में दो पाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका अवलोकन करने के लिए श्री पदम लाल नेगी केंद्रीय संयुक्त सचिव भारत सरकार व कार्यक्रम के लिए जिला प्रभारी विभिन्न कार्यक्रम स्थलो पर पहुंचे थे। जिसमें प्रथम पाली में पम्पापुर, सरमा व बुंदिया एवं द्वितीय पाली में बतरा, गोविंदपुर कार्यक्रम स्थल सम्मिलित थे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम में आए हितग्राहियों से चर्चा भी की। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ मिल सके इसके लिए उपस्थित जनो को कार्यक्रम को ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की अपील भी की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
भारत सरकार के केंद्रीय सचिव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया अवलोकन ।( शशी रंजन सिंह सूरजपुर)
Related Posts
Add A Comment