ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओ के लिये प्रतिबद्ध अथर्व हॉस्पिटल ने आज अपना निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खंड लखनपुर के सुदूरवर्ती गांव सकारिया में लगाया , जिसमे लगभग २०० मरीजो का शुगर , बीपी , जाँच कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया।।इसके साथ ही सुगर बीपी के चिन्हाकित मरिजो को आगे की जाँच के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क चिकत्सा के लिये अथर्व हॉस्पिटल में व्यवस्था की गई है ।। शिविर में लखनपुर अथर्व हॉस्पिटल के चिकित्सक डा आर बी पाण्डेय ने बताया कि सर्दी के मौसम में हार्ट तथा शुगर के मरिजो को ख़ास ध्यान रखना होता है, दूरस्थ गांव में चिकत्सा सुविधाओं का न पहुँच पाना आज की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है , जिसे सभी को मिलकर व्यापक रूप से सामना करना होगा ।।।इसमें अथर्व हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र में जन जन तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने को प्रतिबद्ध है ।।।अपने क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिये अथर्व हॉस्पिटल में भी संपर्क किया जा सकता है , जागरूक युवाओं को आगे बढ़कर आगे आने और समाज में स्वस्थ्य की अलख जगाने का आहवान किया गया है ।।।।अधिक जानकारी और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए -7000723399 में भी संपर्क कर सकते
सकरीया में अथर्व हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया।(सरगुजा लखनपुर इबरार खान)
Related Posts
Add A Comment