भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक देवेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में आज भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शहर सहित जिले के गांव गांव में चल रहे अवैध गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भाजपा जनों ने मांग किया है कि शहर के अनेक वार्डों में अवैध शराब बिक्री, जुवा, सट्टा, नशीली पदार्थों की बिक्री खुलेआम हो रही है। पूर्व कांग्रेस सरकार के संरक्षण में अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों द्वारा शहर का माहौल दूषित कर दिया गया है। शहर भर में हो रही अवैध रूप से शराब की बिक्री से शहर का माहौल अशांत हो गया है, अतः इन गतिविधियों पर शीघ्र कारवाई करते हुए शहर में बढ़ रहे नशावृत्ति पर तत्काल रोक लगाया जाए। नेताओं ने कहा कि शहर सहित पूरे विधान सभा तथा प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास करते हुए भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया है। अतः अब सरकार पर विश्वास बना रहे इसके लिए सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना अनिवार्य है। इस पर कलेक्टर ने शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, गणेश नायक,राकेश श्रीवास्तव, मोहन साहू, अमन वर्मा, नंदू जलक्षत्री,जतिन रुपरेला, कुशाल ठाकुर,अंकुश गौर,शुभम पांडे,आयुष दुबे,विनय ठाकुर,रोहित पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment