लोरमी। देश में रामत्व का जागरण हो रहा है राम मंदिर का निर्माण हो रहा है,करोड़ो हिंदुओं की आस्था का साक्षात प्रकटीकरण हो रहा है,सामाजिक समरसता का भाव जाग रहा है इन्हीं सब परिणामों की अभिव्यक्ति श्री राम जन्मभूमि मंदिर न्यास ने अनुभव करके देशभर के राम भक्तों को आमंत्रित करने का अभियान चलाया है।इसी तारतम्य में लोरमी मंडल का बैठक किया गया जिसमें सभी गांवों से राम भक्तों की उपस्थिति रही,सबने मिलकर चरणबद्ध कार्यक्रमों का नियोजन किया जिसमें 17 दिसंबर को जिला केंद्र में अक्षत कलश वितरण होगा फिर 1जनवरी से 15 जनवरी तक प्रत्येक गांवों में हर घर पर रामलला का चित्र,अक्षत हल्दी देकर सबको आमंत्रण देने का काम ग्राम समिति करेगी।श्रीराम प्रभात फेरी सुबह सुबह,फिर संध्या हनुमान चालीसा के माध्यम से भी वातावरण निर्मित किया जायेगा।प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग करने के लिए आह्वान किया गया साथ ही एक साथ कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव प्रसारण देखना,रामधुनी करना,व्रत उपवास,यज्ञ और फिर उसी शाम को घर आंगन में दीपक जलाकर दीपावली मनाने का माहौल बनाने की अपील उपस्थित कार्यकर्ताओं ने की। दो साल पहले राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में लगे सभी रामभक्तों को सक्रिय होकर काम करने का आग्रह किया गया।संपूर्ण समाज को राममय करने अनेक आयोजनों का निर्माण प्रत्येक हिन्दू अपने अनुसार कर सकता है।सबको अपने हिसाब से उत्सव मनाने के लिए कहा गया है।सबके राम,सबमें राम का भाव जगाना ही इस बैठक का उद्देश्य था। लोरमी खंड में सभी 20 मंडलों में एक ही दिन बैठक की योजना थी।जगह जगह समूह बनाकर टोली निर्माण कर इस अभियान को गति देने के लिए जिला स्तर फिर खंड,फिर मंडल और गांव स्तर पर राम भक्तों की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर मंडल प्रभारी उमाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सबने अपने विचार रखें।दरवाजा, मोहडंडा,सेमरसल,कोतरी,सारधा,लोरमी, गोड खाम्ही,डिंडोरी,देवरहट,अमोरा, जोता आदि स्थानों के अंतर्गत गांवों के सभी प्रमुख कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित हुए।इन बैठकों में राजकुमार कश्यप,रामनिवास सिंह,राजू सिंह,मुकेश यादव,कुलेश्वर वैष्णव,मनहरण सिंह,पूरन यादव,श्रवण राजपूत,उत्तरा साहू,दुर्गेश यादव,सुनील राजपूत,सम्मिलित हुए।
Related Posts
Add A Comment