सूरजपुर :—सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में डीएवी के बर्खास्त शिक्षक ने अपनी शिक्षिका पत्नी पर तारपीन का तेल उड़ेलकर आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद को भी आग लगा ली। आग लगने से शिक्षिका करीब 70 फीसदी तक झुलस गई है। पड़ोसियों ने आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। आग लगाने वाला पति मामूली रूप से झुलसा है।विवाद शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने को लेकर शुरू हुआ था। झुलसी शिक्षिका को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक, एसईसीएल डीएमक्यू कॉलोनी के क्वार्टर में रहने वाले डीएवी स्कूल के बर्खास्त आर्ट टीचर सागर झा का मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपनी शिक्षिका पत्नी दीप्ति झा (48) से विवाद हो गया था। सागर झा ने पत्नी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे थे। पैसे देने से मना करने पर सागर झा ने पत्नी दीप्ति पर तारपीन का तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी। इसके बाद उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया।गंभीर रूप से झुलसी शिक्षिकाआग लगाए जाने से दीप्ति झा जलने लगी। बचने के लिए वह घर से बाहर भागी। पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उसके चेहरे को छोड़कर पूरा शरीर झुलस गया है। शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है। वे करीब 70 फीसदी तक झुलस गई हैं। उसे प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।आए दिन होता रहता था विवाददीप्ति झा (48) प्राथमिक शाला बालक शिवनंदनपुर में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। डीएमक्यू कॉलोनी निवासियों ने बताया कि डीएवी स्कूल से बर्खास्त किए जाने के बाद सागर झा खूब शराब पीता था। आए दिन दोनों के बीच इसे लेकर विवाद होता रहता था। पुलिस ने आरोपी सागर झा को हिरासत में ले लिया है।मजिस्ट्रियल बयान दर्जविश्रामपुर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती शिक्षिका दीप्ति झा का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पिलखा आरबी मानिकपुरी ने दीप्ति झा का बयान दर्ज किया, जिसमें शिक्षिका ने बताया कि शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर उसके पति ने उस पर पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई है।
शिक्षिका पत्नी पर तेल डालकर लगाई आगःमहिला 70 फीसदी तक झुलसी, शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ था विवादविश्रामपुर पुलिस कर रही है मामले की जांच।(शशी रंजन सिंह सूरजपुर)
Related Posts
Add A Comment