छत्तीसगढ़ में बहुमत आने के बाद भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में सरकार की रूपरेखा तैयार कर रही है। मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा, उन चेहरों की छटनी कर ली गई है । पूरे प्रदेश के लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि मुख्यमंत्री कौन होगा लोगों को लगता था कि बहुमत आने पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव अथवा पूर्व आईएएस अफसर ओपी चौधरी मुख्यमंत्री के चेहरे हो सकते हैं । मगर आज के हालातो में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का चेहरा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा दिखता है। इसके बावजूद विष्णु देव साय व रेणुका सिंह भी छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर शीर्ष नेतृत्व की पसंद बन सकते हैं।बहरहाल, छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को तरजीह दी जाएगी उनके नाम इस प्रकार हैं।रेणुका सिंह ,रामविचार नेतामविष्णुदेव साय,ओ पी चौधरीअमर अग्रवाल,लखनलाल देवांगनगजेंद्र यादव,धरमलाल कौशिकपुन्नुलाल मोहले/दयालदास बघेलअरुण साव,विजय शर्मा लता उसेंडी,केदार कश्यपबृजमोहन अग्रवाल,राजेश मुनोत शामिल हो सकते हैं।छत्तीसगढ़ भाजपा में अचानक नए ऊर्जापूर्ण चेहरों की आभा बिखरने लगी है। ओ पी चौधरी जैसे पूर्व ब्यूरोक्रेट, गजेंद्र यादव जैसे यंग चेहरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की राजनीति को लोक कल्याणकारी दिशा देने तत्पर दिख रहे है।इसी बीच दुर्ग सांसद व चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को भी दिल्ली का अचानक बुलावा होने से कल शाम ही वो भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
Related Posts
Add A Comment