स्पोर्ट क्लस्टर मीट कंपीटीशन २०२३ मे डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रतेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डीएवी स्पोर्ट्स कमिटी दिल्ली के तत्वधान में ७२ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल एवम डीएवी पब्लिक स्कूल की कुल ६ क्लस्टर में विभाजित किया गया।जिसमे क्लस्टर ६ में कुल १० स्कूल से २०० से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल २० इवेंट्स थे जिसमे छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमे डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कुंजारा के छात्र प्रीतम खत्री क्लास ११ ने U १७ चेस मे प्रथम स्थान के साथ जोनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया वही छात्र कुलदीप भगत क्लास १२ ने U १७ हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त कर जोनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया एवम छात्र प्रखित सिदार ने भी रनिंग इवेंट में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरांवित किया है।इस उपलब्धि के लिए स्कूल के पी टी शिक्षक सूरज कनौजिया का मार्गदर्शन और प्रयास सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या अर्चना चौधरी जी ने समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा छात्रों को निरंतर प्रयास करते हुए उत्किष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस खुशी के अवसर पी विद्यालय के मैनेजर एवम ए आर ओ श्री प्रमित जैन जी ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी
Related Posts
Add A Comment