स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के पुरोधा, दुर्ग जनपत सभा के प्रथम अध्यक्ष, पूर्व विधायक व प्रखर समाज सेवक दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के जन्म जयंती पर भिलाई नगर दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज द्वारा कूर्मि भवन सेक्टर 7 भिलाई में दाऊजी का जयंती व सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदीप देशमुख कोठिया जी को दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार सम्मान से साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। प्रदीप देशमुख कोठिया गीतकार गायक कवि व लोककलाकार है। वे सन् 2008 से आकाशवाणी रायपुर से माटी के आखर कार्यक्रम में अपना काव्यपाठ करते आए हैं और रायपुर दूरदर्शन में भी अपना लोकगीत प्रस्तुत कर चुकें हैं वे छत्तीसगढ़ के प्रख्यात कवि स्व विश्वभरनाथ यादव मरहा जी के साथ भी बहुत से नुक्कड़ नाटक व रोड सो में भागीदारी किए हैं। इन्हीं क्रम में देश सेवा सम्मान में भूतपूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया जिसमे श्री संजय देशमुख पिनकापार, श्री अश्वनी देशमुख देवरी क, श्री प्रशांत देशमुख आदर्श नगर दुर्ग, श्री रेवाराम देशमुख मुढ़िया, श्री अनुज कुमार देशमुख फूलझर, श्री सुनील कुमार देशमुख पुलगांव, श्री बेनी प्रसाद बेलचंदन खाड़ा, श्री संतोष देशमुख कौड़ियाडीह, श्री ललित देशमुख कौड़ियाडीह, श्री अनिल देशमुख सकरौद का सम्मान किया गया वहीं उन्नत कृषक के लिए श्री गिरीश देशमुख फुंडा, सफल व्यवसायी के लिए श्री आशुतोष पिपरिया कोड़ेवा और उच्च शिक्षा के लिए नीट चयनित श्री अक्षत देशमुख देवसरा को सम्मानित किया गया। समस्त सम्मान दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार जी के परिवार से श्रीमती संगीता दिल्लीवार- श्री गिरीश दिल्लीवार जी पिरिद द्वारा प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में गोपेन्द्र किशोर बेलचंदन जी, पवन दिल्लीवार जी, महेन्द्र देशमुख जी, ईश्वरी प्रसाद वर्मा जी, माया अमृत जी, दिनेश गौतम जी, इन्द्र कुमार देशमुख जी उपस्थित थे। व समाज के वरिष्ठ जन युवा महिला पुरुष बहुत अधिक संख्या में कार्यक्रम में सामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।