कवर्धा। पोंडी के चैतन्य पब्लिक स्कूल ने सोमवार के दिन आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के ग्रामीण आनंद मेला का आनंद लेने के लिए स्कूल पहुंचे।इस दौरान स्कूली बच्चो ने भी अपनी प्रतिभाएं दिखाई,कार्यक्रम का नाम प्रयास रखा गया जिसमे स्कूल के छोटे छोटे बच्चो ने विभिन्न व्यंजनों के 45 स्टॉल लगाए जिसमे खुद स्कूल के बच्चो से सहित आस पास के ग्रामीणों ने पहुंचकर स्कूली बच्चो द्वारा लगाए गए व्यंजनों के स्टाल में पहुंचकर खरीदी भी किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना कर किया।जिसके बाद आनंद मेला का प्रारंभ हुआ जिसमे स्कूली बच्चो ने विभिन्न व्यंजन मोमोस,मैगी,आलू गुंडा,शाही ब्रेड पकोड़ा,इडली,गुलाबजामुन,चाउमिन,समोसा सैंडविच का स्टाल लगाया जिसमे जमकर खरीदी हुआ ।इसके साथ साथ विज्ञान से जुड़ी ज्ञान देने के लिए विज्ञान के आधुनिक उपकरणों का भी स्टॉल लगाया गया जिसमे माइक्रो स्कॉप जैसे उपकरणों से विज्ञान की जानकारियां दिया गया वही स्कूल की छोटी छोटी बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर रंगोली बनाया जिसमे प्रदर्शित किया गया की बेटी को बचाया जाए और उनको एक अच्छी शिक्षा दिया जाए जिससे बच्चियां देश का नाम रोशन का पाए।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप शांतिलाल साहू,इतवारी साहू,संजय यादव,सरपंच प्रतिनिधि नंद कुमार कुर्रे,पत्रकार वेद साहू,रवि निषाद,प्राचार्य बलदेव साहू,सुदर्शन साहू,हेडमास्टर भरत साहू,मैनेजर विष्णु यादव, उप संचालक चैतन्य यादव,स्कूल स्टाफ धनेश्वरी यादव,पूनम दास साहू,सांध्य नामदेव,श्रिया गुप्ता,तनु नामदेव, पेखन मरावी,दीपक धुर्वे,गुमलेश यादव सहित स्कूल शिक्षकगण और स्कूली बच्चे रहे