सरगुजा। ब्लाक क्षेत्र में सेमल पेड़ों की गैर कानूनी तरीके से कटाई का मामला अभी ठंडा हुआ भी नही बड़े बड़े दरख़्त काट दिये गये। बिना अनुमति नीजी भूमि से नीलगिरि पेड़ काटे जाने परिवहन की शिकायत बीच-बीच में होती रही है। राजस्व एवं वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं किये जाने से यूकेलिप्टस (नीलगिरी) नीजी जमीन से काटे जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में जिला कलेक्टर के निर्देश पर 23 नवम्बर दिन गुरुवार को राजस्व अमला ने लखनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जनकपुर में 242 नग बल्ली ट्रक क्रमांक CG 04 MP 3544 में लोडकर परिवहन करते जप्त किया है।इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सूचना पर राजस्व अमला मौके पर दबिश देते हुए ट्रक चालक बिक्की कश्यप निवासी लोरमी मुंगेली से नीलगिरि परिवहन करने से मुतालिक वैध दस्तावेज मांगे परन्तु चालक द्वारा वैध वाजिब दस्तावेज पेश करने में असमर्थता जताई गई। राजस्व टीम चालक के बयान पर पंचनामा तैयार कर वाहन को थाना लखनपुर के सुपुर्द कर दिया है ।ट्रक चालक ने अपने इकबालिया बयान में बताया कि निरंजन सिंह राजपूत के कहने पर ग्राम जनकपुर से लकड़ी लोड कर परिवहन करने नवाज खान के जरिए से आया था। राजस्व अधिकारियों ने बताया यूकेलिप्टस (नीलगिरी) पेड़ों की कटाई नीजी भूमि से की गई है। मगर सम्बंधितो ने इसके लिए सक्षम अधिकारियों से कोई वैध अनुमति नहीं ली गई है। आगे की कार्यवाही जारी है।
राजस्व और वन विभाग की सयुक्त कार्यवाही।
Previous Articleप्रशिक्षण मतगणना में बताई गई मतगणना की बारीकियां । शशी रंजन सिंह
Related Posts
Add A Comment