—सड़क किनारे दोनों ओर सब्जी दुकान लगाए जाने के मामले में अधिकारियों की उदासीनता से कभी भी बड़ी अनहोनी घटित होने की आशंका जताई जा रही है। सतत मॉनिटरिंग के अभाव में ऐसी स्थिति निर्मित होने की बात कही जा रही है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों से नगर में सब्जी बेचने आने वालों द्वारा यहां पर हाट बाजार में अपनी दुकान लगाए जाने की बजाए पुराना थाना व हनुमान मंदिर के मध्य स्थित सड़क के दोनों ओर सब्जी दुकान लगाई जा रही है। यहां सड़क के दोनों ओर अव्यवस्थित तरीके से लगाए जा रहे सब्जी दुकानों की वजह से उक्त मार्ग पर गुजरने वालों को बेवजह खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके आज तक संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पूर्व नगर पंचायत प्रबंधन द्वारा यहां से सब्जी दुकानों को हटवाकर हाट बाजार में शिप्ट करा दिया गया था, लेकिन सतत मॉनिटरिंग के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले सब्जी विक्रेताओं द्वारा पुन: मनमानी तरीके से सड़क के दोनों ओर सब्जी दुकान लगाना शुरू कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनदेखी व लापरवाही की वजह से यहां पर कभी भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर स्थित मंगत राम चौक के पास भी ठेला दुकानदारों द्वारा मनमाने तरीके से सड़क के दोनों ओर ठेला गुमटी लगाए जाने से शाम तक लोगों की भीड़ सड़क पर ही एकत्र हो जाती है। इससे भी हादसे की संभावना बनी रहती है। अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने से आमजन में नाराजगी व्याप्त है।
लापरवाही सड़क के दोनों ओर लग रही दुकानें, हादसे की संभावना।
Related Posts
Add A Comment