देवनगरी कांकेर की ऊपर नीचे रोड मे स्थित प्रसिद्ध डढ़िया तालाब की स्थिति एकदम खस्ता हो गई है जहां पानी दिख ही नहीं रहा है इस तालाब में जलकुंभी नामक पौधा छा गया है जो जल को सोकता है इस तालाब के सौंदर्य करण पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री रवि श्रीवास्तव के पहल से शुरू किया गया था परंतु आज इसकी स्थिति इतनी खराब हो गई है कि नहाने के लायक नहीं रह गया लोगों का कहना है कि जो नहता भी है उसे खुजली जैसी बीमारी और चमड़े में कालापन आने लगता हैl इस तालाब के दक्षिण छोर में पंचमुखी हनुमान जी का मूर्ति स्थापित की गई है मेढ़ के मध्य में प्राचीन शिव मंदिर है बढ़िया गार्डन से सुशोजित किया गया है परंतु प्रशासन का ध्यान पानी की ओर नहीं है बताया जाता है कि इस तालाब को मछली मारने के लिए ठेका दे दिया गया है जिससे तालाब की स्थिति नाजुक है
कांकेर के डढ़िया तालाब की स्थिति खस्ता ।
Previous Articleकोटवार भूमि अतिक्रमण पर पुनः निर्माण कार्य करने को लेकर शिकायत।
Next Article दायां पैर हो गया है बुरी तरह चोटिल, उपचार जारी।
Related Posts
Add A Comment