अधीक्षक महासमुन्द धर्मेंद्र सिंह (IPS) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने पश्चात थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाशों व क्षेत्र में हो रहे चोरी पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों का पालन करते हुए RCC होम पाईप से भरे 12 चक्का ट्रक चोरी की रिपोर्ट पर दिनांक 19/11/2023 को थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द के अपराध क्रमांक 434/2023 धारा 379 .भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली महासमुंद द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व के चोर व संदिग्ध व्यक्ति पर सतत निगरानी एवं माकुल मुखबीर लगाकर चोरी गये माल मशरूका का पतासाजी किया। पाईप से भरे ट्रक को छुपाकर रखे होने की सूचना पाकर NH353 रोड खल्लारी मोड़ के पास खल्लारी में दबिश देकर RCC होम पाईप से भरे 12 चक्का ट्रक सहित आरोपी को पकडे जो उक्त ट्रक को माल सहित उड़िसा में ले जाकर बेचने के फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपी का नाम कमल कुर्रे पिता पवन कुर्रे उम्र 24 साल साकिन वार्ड नं0 26 गुढियारी थाना गुढियारी जिला रायपुर छ0ग0 बरामद मशरूका – एक वाहन ट्रक क्र0 CG 04 HS 5132 कीमती करीबन 1500000 रूपये, ट्रक में लोड 105 नग आर सी सी पाईप कीमती करीबन 1611510 रूपये मय कागजात के आरोपी से बरामद किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली नरेन्द्र राठौर, उप निरी0 सिध्दार्थ मिश्रा, सउनि0सम्पत महापात्र, आरक्षक शोभा वर्मा, लिकेश धनकर का सराहनीय योगदान रहा।