—छठ महापर्व के तीसरे दिन रविवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा। नगर के डुमरिया छठ घाट को नगर पंचायत द्वारा आकर्षक साज सजा की थी।घाट पर हजारों लोग जमा हुए थे। यहां करीब 70 छठ व्रती ने सूर्य को अर्ध्य दिया। छठ घाट पर महापर्व की आस्था का ऐसा संगम दिखा की पूरा नगर ही पूर्वांचलमय लगने लगा।छठ घाट पहुंचीं व्रती महिलाओं ने बताया कि यह ऐसा व्रत है, जिसमें मांगने की जरूरत नहीं। व्रत करने के पीछे न कहीं लोभ है और न लालच। मन में बस एक संकल्प होता है। इस संकल्प में निष्ठा और पूरी ईमानदारी होती है। छठ घाट पर भीड़-भाड वाले हिस्से में पुलिस तैनात रही।गंगा महाआरती मे बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु बनारस की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी गंगा आरती का आयोजन किया गया था।जरही के डुमरिया छठ घाट में रविवार 19 नवंबर को नगर पंचायत जरही के द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर बनारस से आए पुरोहितों ने भाग लिया. सूरजपुर जिले के जरही क्षेत्र के डुमरिया छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. गंगा आरती को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या पुलिस बल तैनात किये गये थे
जरही के डुमरिया छठ घाट में छठ महापर्व पर घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब।डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी परिवार की सुख-समृद्धिडुमरिया छठ घाट में बनारस की तर्ज पर गंगा महाआरती, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु।
Related Posts
Add A Comment