धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर धमतरी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी है। यही वजह है, कि धमतरी पुलिस दिन रात मेहनत कर अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ करने के साथ ही शहर की शांति व्यवस्था को कायम रखने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में सभी अनुभाग में सोमवार से आज मंगलवार को धमतरी पुलिस ने धमतरी अनुभाग ,कुरूद अनुभाग, नगरी अनुभाग में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को संदेश दिया,कि वे भयमुक्त होकर वोट डालें बिना किसी लालच और डर के अपना मत का प्रयोग करें। इसी के साथ-साथ कल से धमतरी पुलिस एवं बाहर से निर्वाचन हेतु आये हुए CRPF एवं BSF की कम्पनी द्वारा सभी अनुभागों में थाना भखारा क्षेत्रांतर्गत विधानसभा कुरूद एवं विधानसभा धमतरी के अंतर्गत स्थित राजनीतिक संवेदनशील मतदान केंद्रों ग्राम कानामुक्का, सिर्वे, सीलीडिह, सेमरा बी, सुपेला,सिलघट ,गाड़ाडीह, भखारा, भठेली, रामपुर, पचपेड़ी, तार्रागोंदी, जुगदेही, सौराबांधा, गातापार, कोलियरी ,जोरातराई, सिलौटी, इर्रा,कोर्रा, हंचलपुर, भेंडरा, कोसमर्रा, भेंडरवानी, अमलीडीह बागतराई, कुर्रा, रीवागहन, गुजरा, जुनवानी, का बीएसएफ के जवानों के साथ भ्रमण किया गया एवं गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया।चौकी करेलीबड़ी के राजनैतिक संवेदनशील पोलिंग बूथकुंडेल,मोतीमपुर,खिसोरा, हसदा,भेंडरी,नवागांव, बुडेनी, बडी करेली का बीएसएफ के साथ फ्लेग मार्च कर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।थाना रुद्री के राजनीतिक संवेदन शील मतदान केंद्र रुद्री,भटगांव,मजरा टोला,सोरम,अर्धसैनिक बलों के साथ भ्रमण एवं ग्रामों में फ्लैग मार्च किया गया।थाना नगरी क्षेत्र अंतर्गत राजनीतिक संवेदनशील पोलिंग बूथ भैंसासांकरा, भोथली, बोडरा,छिपली, गोरेगांव,अमाली,दोगाडुला,का फ्लैग मार्च कर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।थाना मगरलोड क्षेत्र के मतदान केंद्र, का भ्रमण कर राजनैतिक संवेदनशील ग्रामो में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लेग मार्च किया गया।थाना सिहावा क्षेत्र के मतदान केंद्र, का भ्रमण कर राजनैतिक संवेदनशील ग्रामो में अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लेग मार्च किया गया।थाना मेचका क्षेत्र के मतदान केंद मेचका , बेलरबाहरा, अरसीकन्हार, ठेन्ही, तुमड़ीबहार में सीआरपीएफ.को भ्रमण कराया गया।थाना कुरूद क्षेत्र के राजनैतिक संवेदनशील ग्राम पांडेसरा,छाती, मोगरा,चर्रा,कोकड़ी, बानगर,कमरौद,मंदरौद,गाड़ाडीह,उमर्दा, थाना कुरूद के विधानसभा 57 कुरूद एवं विधानसभा 58 धमतरी के सभी राजनैतिक संवेदनशील मतदान केंद्र ग्राम सिवनीकला, सिवनीकला खुर्द,छाती, मोगरा, कोकड़ी,गाड़ाडीह, कमरौद,बगौद,उमरदा,परसवानी,भैसमुंडी, नारी,चर्रा,डांडेसरा,कुरूद,बानगर,कमरौद, मंदरौद,बगदेही, कन्हारपुरी,बंगोली,बगौद, मरौंद,भाठागांव,थउहआ, चरमुड़िया,अटंग,भौथली,गोबरा,कुहकुहा में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान केंद्र का निरीक्षण व फ्लैग मार्च किया गया।अर्द्धसैनिक बलों द्वारा एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च निकाला गया।भयमुक्ति माहौल में मतदान करना पुलिस का सबसे बड़ा कर्तव्य है। इसी मंशा से धमतरी पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन एवं नाईट पेट्रोल किया गया एवं निरंतर किया जा रहा है। इसी के साथ लोगों को संदेश देने का प्रयास किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में वे बिना किसी डर के मतदान करें। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस की ताकत दिखनी चाहिए। विधानसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस फोर्स का डर बना रहे। पूरे जिले में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मार्च किया और असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।आज के फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, डीएसपी. नेहा पवार एसडीओपी.धमतरी के.के. वाजपेयी,डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा,डीएसपी. नक्सल आफ्स.श्री आर.के.मिश्रा, एसडीओपी.नगरी मयंक रणसिंह, डीएसपी.परि.विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी, थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई,थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे,थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट, थाना प्रभारी नगरी निरी. अरुण साहू, थाना प्रभारी सिहावा निरी.लेखराम ठाकुर,सायबर प्रभारी उनि.रमेश साहू, उनि.चंद्रकांत साहू, उनि.उमाकांत तिवारी उनि.विनोद शर्मा सहित थाना एवं सीआरपीएफ.बीएसएफ के अधिकारी/कर्मचारी पुलिस अधिकारी उपस्थित
धमतरी पुलिस ने निकाला सभी अनुभागों में फ्लैग मार्च।जिले के नक्सल क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन और नाईट पेट्रोलिंग निरंतर कर रही है पुलिस,प्रलोभन से बचकर भयमुक्त होकर करें मतदान – पुलिस अधीक्षक।
Related Posts
Add A Comment