खाना नहीं देने की बात को लेकर डंडा से पीट-पीट कर कलयुगी बेटा ने अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोरर पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी का नाम मोहन सलाम पिता स्वर्गीय बुंदेल सिंह सलाम जाति लोहार उम्र 27 वर्ष ग्राम मरकाटोला जिला कांकेर दिनांक 14. 11. 2023 को प्रार्थी सुभाष उयके पिता स्वर्गीय कोबा राम उम्र 18 वर्ष ग्राम वार्टिनटोला ने थाना दुर्गुकोंदल थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी मोहन सलाम के द्वारा अपनी मां श्रीमती चमरीन बाई सलाम पति बुंदेल सिंह सलाम उम्र 65 वर्ष जाति लोहार निवासी मरकाटोला को दिनांक 14. 11.23 के रात्रि करीबन 8:00 बजे खाना देने के लिए उसकी मां द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा पास में रखें कुल्हाड़ी का बेट लकड़ी का डंडा से गला जबड़ा सीना में प्राण घातक हमला कर हत्या कर दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोरर में अपराध क्रमांक 100/2023 धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर अपराधिक होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री दिव्यांग पटेल सर के द्वारा तत्परता पूर्वक एवं तत्काल कार्रवाई करने निर्देश प्राप्त होने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोरर निरीक्षक श्री चाणक्य नाग के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तुलसीराम कोसमा हुआ थाना कोरर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना हुआ था विवेचना के दौरान आरोपी के शकुनत पर रवाना होकर पता तलाश कियाजो आरोपी सकुनत पर उपस्थित मिला जिसे घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने अपने कथन में बताया कि मेरी मां को कुल्हाड़ी के डंडा से मुंह दाढ़ी जबड़ा गला व सीना के पास प्राण घातक तक हमला कर हत्या करना बताने से आरोपी सदर के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त डंडा एवं घटना समय पहने हुए खून से सना आरोपी के कपड़े व घटना स्थल से खून आलूदा मिट्टी सादी मिट्टी जप्तकर आरोपी सदर के खिलाफ पर्याप्त सबूत घटना कारित करना कबूल करने पर आरोपी मोहन सलाम को दिनांक 15 11 2023 के 15:00 बजे गिरफ्तार कर डिमांड पर पेश किया जहां आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कल निरीक्षक श्री चाणक्य नाग उप निरीक्षक तुलसीराम कॉसिमा प्रधान आर.448 सुरेश नरेटी 334 योगेश मंडावी आरक्षक 883 कोगेश्वर पूसारिया 1100 श्रवण ठाकुर 735 राजकुमार यादव महिला आरक्षक 1239 ममता टांडिया एवं थाना स्टाफ के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा