कांग्रेस पार्टी ने अपने शीर्ष नेतृत्व की अगुवाई में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ के समर्पण भाव से समूचे मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक विधान सभा सीटों पर जीत का झंडा फहराने को लेकर आतुर दिखाई दे रही है और इसकी बड़े पैमाने पर तैयारी भी कांग्रेस जनों ने ज़मीनी स्तर पर अपना पसीना बहाते हुए की है। उक्ताशय के कथन मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्रीधर शर्मा ने कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को लेकर दिए हैं और उन्होंने कहा कि लगातार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के कंधे से कंधे मिलाकर स्वयं जनता के समक्ष घर – घर जाकर उनके दुख तकलीफ के हिस्सेदार बनने और आम जनता से जुड़ने का कार्य कांग्रेस ने किया है, जिसके प्रतिफल के रूप में आम जनता कांग्रेस को एक बार फिर जनादेश देकर सत्ता पर बिठा रही है। श्री शर्मा ने आम जनता के आदेश को ही सर्वोपरि बताते हुए सारा फैसला जनता के हाँथ में छोड़ते हुए गरीबों और प्रताड़ितों के लिए समर्पित हुए सरकार बनाकर पुनः जनता की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करेगी और पूरे मध्यप्रदेश में विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगी। श्री शर्मा ने सत्ता के लोभी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में महज 15 महीनों में कुछ नेताओं के जीवन मे स्वार्थपरता की छांव इतनी घनी हुई कि उन्होंने बिना विचार किए जनता के आदेश की अवहेलना की और सरकार गिराई लेकिन जनता सब जानती है और एक बार फिर उन्हें जनता जवाब देगी और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैठेगी। कांग्रेस सरकार को अनूपपुर जिले के विधानसभा 87 में हुए उप चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शर्मा ने दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और माँ नर्मदा के पावन भूमि अमरकंटक में रहकर अनूपपुर व मरवाही में हुए उपचुनाव में सक्रियता से कांग्रेस के लिए समर्पित भाव से कार्य किया और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव के पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के लिए कार्य करते हुए मध्यप्रदेश में स्थापित करने के लिए वोट अपील की किया है ।श्री शर्मा ने बताया कि इस बार हम पुनः मध्यप्रदेश में सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बना रहे हैं और अनूपपुर की तीनों विधान सभा पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, और कोतम सीटों को चुनाव भारी मतों से कॉंग्रेस पुनः 2018 दोहराएगी और मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस अपनी सरकार बना रही है