महासमुन्द विधानसभा के भाजपा प्रत्यासी योगेश्वर राजू सिन्हा ने पूर्व राज्यमन्त्री पूनम चन्द्राकर, विधानसभा के चुनाव संचालक संदीप दीवान ,रमेश साहू,नीलम दिवान सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ भाजपा ग्रामीण मण्डल महासमुन्द के ग्राम खरोरा ,साराडीह,बेलसोंडा,घोडारी,मूढ़ेना,और नांदगांव में सघन जनसम्पर्क किया | इन गांवों में किए गए जनसम्पर्क में पूर्व राज्यमन्त्री पूनम चन्द्राकर ,चुनाव संचालक संदीप दीवान ने ग्रामीणों से भाजपा के प्रत्यासी योगेश्वर राजू सिन्हा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा के शासनकाल में आप सभी ने पूरे प्रदेश में विकास कार्यो का इतिहास देखा है ,पिछले 5 सालों से पूरे प्रदेश में जनता के मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा विकास कार्य ठप्प हो चुका है | भाजपा नेताओं ने छग में पुनः भाजपा की सरकार बनाने आह्वान करते हुए ग्रामीण जनो से कहा कि भाजपा आप सभी के बेहतर भविष्य के लिए अपने घोषणा पत्र में किसानों की 2 लाख कर्जमाफी और महिला समूहों की कर्जमाफी के साथ प्रत्येक विवाहित महिला माता बहनों को हर महीने 1000 के हिसाब से साल में 12000 रुपये सम्मान राशि देने की घोषणा कर चुकी है | रुके हुए आवास का निर्माण,युवाओं को रोजगार के अवसर 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन,गरीब महिलाओ को गैस सिलेंडरों पर 500 की सब्सिडी, बेटी के जन्म होने पर 1.50 की जमा राशि सहित भाजपा के सभी घोषणाओं का विस्तार से उल्लेख किया | जनसम्पर्क के दौरान उपस्थित जनसमूह से भाजपा का विधायक और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्यासी योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि पिछले 5 साल से प्रदेश की सत्ता में रही कांग्रेस की सरकार अपने चुनाव के पूर्व 2018 के घोषणा जनघोषणा पत्र में किया गया कोई भी वादा पूरा करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है | योगेश्वर राजू सिन्हा ने भुपेश बघेल को घोटालो की सरकार का मुखिया बताते हुए कहा कि गंगाजल हम सभी के धार्मिक आस्था का प्रतीक है जिससे खिलवाड़ करते हुए कांग्रेस पार्टी ने 5 साल में अपने घोषणापत्र के अनुसार किसानों की सम्पूर्ण कर्जा माफी,शराबबंदी ,महिला समूहों की ऋण माफी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार,निराश्रितों की पेंशन राशि में वृद्धि ,बिजली बिल हाफ,गरीबो को दो कमरों का मकान देने सहित कईयो वादे किये थे | भाजपा प्रत्यासी योगेश्वर राजू सिन्हा ने भुपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगाजल हाथों में लेकर किये गए इन कांग्रेसी वादों से प्रदेश की जनता दिग्भर्मित हुई और हम सभी के धार्मिक आस्था के प्रतीक गंगाजल का सम्मान करते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में उन्होंने मतदान किया | योगेश्वर ने कहा कि सत्ता में आते ही भुपेश सरकार के द्वारा किसानों का पूरा कर्जा आज तक माफ नही हुआ है और प्रदेश में शराबबंदी तो दूर हर गांव गली में शराब की अवैध बिक्री और शराब से गांव,घर,समाज का माहौल बिगड़ते और अपराधों की बढ़ते हम सभी देख रहे है | महिला माता बहनों के समूहों की ऋण माफी आज तक हुई ही नही बल्कि उनके हाथों से कांग्रेस की सरकार ने रेडी टू इट का रोजगार भी छीनकर उन्हें दर ब दर की ठोकरें खाने के लिए मजबुर कर दिया | युवाओं को रोजगार तो दूर उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने में कठिन नियम लागू कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी ने किया है | प्रधानमंत्री आवास निर्माण को अपनी राजनैतिक विरोधी मानसिकता के चलते राज्यांश रोककर गरीबो के सर से छत छीनने का अपराध किया है | गरीब निराश्रितों की पेंशन को 1000-1500 करने की झूठे वादे के साथ इनके वोट बटोरने वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन होता रहा है | बिजली बिल हाफ की जगह प्रदेश में बिजली की आपूर्ति ही हाफ हो गयी है | योगेश्वर सिंन्हा ने भुपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता के हितों की अनदेखी करके जिन्होंने अपने हर वादे से वादाखिलाफी ही किया आज उन्हें सत्ता से बेदखल करने का वक्त आ गया है आप सभी फिर से कांग्रेस पार्टी के बहकावे में न आये और अपना अमूल्य मतदान भाजपा की सरकार बनाने में करे | ग्रामीण क्षेत्रो में किये गए जनसम्पर्क के दौरान भाजपा नेता धरम साहू, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, लक्ष्मीकांत तिवारी,वाणी तिवारी,खेमराज बघेल, धनेश गायकवाड़,चित्र कुमार भारती,गोविंद ठाकुर,हेमलाल चन्द्राकर,अनुज पांडे राधेश्याम धीवर,विष्णु पटेल,ललित कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय भाजपा पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण जन उपस्थित थे
Related Posts
Add A Comment