भारतीय जनता पार्टी के आम नागरिक के हित में काम कर रहे कार्यकर्ता व भाजपा, प्रत्याशी ललित चंद्राकर के मिलनसारिता से प्रभावित होकर रिसाली निगम क्षेत्र केपूरेना व डुंडेरा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।ये सभी नव भाजपा प्रवेशी मित्र पहले कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ता एवं सदस्य बने रहें। डुंडेरा वार्ड सतनामी समाज के साथ साथ डुंडेरा सर्वे समाज के अध्यक्ष की दोहरी भूमिका में डुंडेरा क्षेत्र में अपनी सामाजिक सेवाएं देने वाले कांग्रेस नेता केशव महिपाल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपाहित ने पुरैना व डूंडेरा क्षेत्र के नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं का भाजपा के हित में ललित चंद्राकर ने उत्साह के साथ स्वागत किया। इन सभी ने एक स्वर में भाजपा के कमल फूल को विजयी बनाने का संकल्प लिया। भाजपा प्रवेश करने वालों में ग्राम के सर्वश्री मोहन बघ्लल, केरा बाई मंदार बाई, जूली बघ्ल, पार्वती बावली , गिरजा बाई, योगिता बंजारे, रितु बंजारे सहित सैकडों कार्यकर्ता शामिल हैं लगभग 150 की संख्या में भाजपा ने प्रवेश किया।भाजपा प्रवेश के बाद पूर्व कांग्रेस नेता केशव महिपाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया की दुर्ग ग्रामीण वाले नेता जी के लिए डुंडेरा का एक मात्र चहेता उनके लिए पूरा डुंडेरा है ना जाने नेता जी उनकी किस माया जाल में फंसे हुवे है की उसके अलावा उन्हें कोई दिखाई नही देता ।लगातार समाज को तोड़ने का प्रयास करने में आगे रहने वाले शख्स को नेता जी का प्रश्रय प्राप्त है जिसके चलते वो ग्राम में अपनी मनमानियों से बाज नही आता और नेता जी और उनका परिवार उसकी हर बात पर हां में हां मिलाकर डुंडेरा सर्व समाज का अपमान कर रहे है ।यह एक ऐसी गहरी पीड़ा है जिसे व्यक्त करने के लिए बहुत कुछ है किंतु अब हमे कुछ नही कहना ।हम सब भाजपा के कमल निशान के साथ है और देशहित समाज हित में ललित चंद्राकर को विजयी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जी जान से मेहबत करेंगे 17 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान और तीन दिसंबर रिजल्ट में भारी मतों से भाई ललित चंद्राकर को जिताएंगे
Related Posts
Add A Comment