शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद में दोपहर 2:00 बजे विज्ञान संकाय में सूक्ष्म जीव विज्ञान परिषद का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. एस बी कुमार, सूक्ष्मजीव विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ श्वेतालाना नागल , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सरस्वती वर्मा, श्री ओम प्रकाश पटेल, डॉ. मनोज कुमार शर्मा, विज्ञान संकाय श्री खगेश्वर प्रसाद नौरंगे, सुश्री तेसर साहू सुश्री प्रेरणा कापसे , एवं एमएससी सूक्ष्म जीव विज्ञान की समस्त छात्राएं उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ.एस बी कुमार ने अपने उदबोधन में परिषद गठन के उद्देश्य,उसके द्वारा किए जाने वाले गतिविधियों आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला गया एवं सभी छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए, अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया। डॉ श्वेता राणा नागल विभाग अध्यक्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान ने समस्त उपस्थित जनों को पिछले वर्ष सूक्ष्म जीव विज्ञान परिषद द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य का विवरण प्रस्तुत किया। सूक्ष्मजीव विज्ञान परिषद के अंतर्गत कुमारी खिलौना गुप्ता एमएससी तृतीय वर्ष अध्यक्ष, कुमारी कावेरी साहू एमएससी प्रथम सेमेस्टर उपाध्यक्ष, कुमारी प्रियंका साहू सचिव तथा कुमारी निकीता मासीह को सहसचिव पद पर मनोनीत किया गया। के अलावा सुश्री मुस्कान साहू , टिकेश्वरी पांडे, प्रीति साहू को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।प्राचार्य द्वारा सभी पदाधिकारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। आभार प्रदर्शन श्री ईश्वर प्रसाद नौरंगै सहायक प्राध्यापक सूक्ष्म जीव विज्ञान द्वारा किया गया।फोटो
Related Posts
Add A Comment