विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 6 नवंबर से प्रारंभ होने वाला है। जिसमें प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक की उपस्थिति में जिला मुख्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि निर्वाचन कार्य के सफल संपादन के लिए आवश्यक है कि मतदान दलों को प्रशिक्षण इस तरह दिया जाए कि वे बिना किसी गलती के समस्त कार्यों को कर सके। इसलिए निर्वाचन कार्य में मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी का होता है।प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर श्री तोषण गिरि गोस्वामी ने मतदान प्रक्रिया की बारीक से बारीक और महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए माकपोल करना, माकपोल के पश्चात सीआरसी करना और वास्तविक मतदान के लिए मशीन को तैयार करने की प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 के कार्यों तथा मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी और पीठासीन अधिकारी की डायरी तैयार करने की जानकारी दी। महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट उपयोग में लाया जाएगा। इन्हें आपस में कनेक्ट करने की व्यवहारिक जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी नंदकिशोर सिन्हा, मास्टर ट्रेनर संजय मांझी, जी आर सिन्हा, हेमेंद्र आचार्य, आशीष देवांगन आदि उपस्थित थे।फोटो
Related Posts
Add A Comment