जोगी कांग्रेस के नेता अमित जोगी का पाटन से चुनाव मैदान में उतरना ,लोग कांग्रेस की बी टीम वाली रणनीति मान रहे हैं। भाजपा के आंचलिक नेताओं का कहना है कि अजीत जोगी पाटन के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारे पर उतर रहे हैं। उनकी रणनीति अमित जोगी के बहाने भूपेश बघेल को किसी भी तरह फायदा पहुंचाना है।हालांकि ऊपरी तौर पर देखने से लगता है कि अमित जोगी चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नुकसान पहुंचाएंगे , मगर पाटन की सियासी रणभूमि को जानकर ऐसा नहीं आंकते। बल्कि भूपेश बघेल के खिलाफ पड़ने जा रहे वोटो को बीजेपी के विजय बघेल की ओर शिफ्ट होने से रोकने का यह प्रयास है। चूंकि इससे फायदा कांग्रेस के भूपेश बघेल को होगा, जाहिर है इस गेम के पीछे कांग्रेस का हाथ है। पाटन क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं की संख्या कम नहीं जो इस बार मुख्यमंत्री के कार्यों से खार खाए बैठे हैं। इनका वोट भाजपा के विजय बघेल की ओर एकतरफा आ रहा है। भूपेश को भी यह बात पता है, लिहाजा इन मतों का ध्रुवीकरण करने अमित जोगी को मोहरा बनाया गया है। अपुष्ट सूत्र बताते है कि चुनाव के बाद अमित जोगी का कांग्रेस में वापसी के वादे के साथ यह रणनीति अपनाई जा रही है। पाटन विधानसभा की राजनीतिक सरंचना की समझ रखने वाले लोग कहते है, पहले के कुछ विधानसभा चुनावों में जब जब विजय व भूपेश का सामना–सामना हुआ, तब तब भूपेश ने इस तरह के हथकंडे अपनाते रहे हैं। एक चुनाव में नवागढ़ के रहने वाले विजय बघेल को पाटन से सिर्फ इसलिए प्रत्याशी बनाया ताकि मतदाता दिग्भ्रमित हो सके। और अमित जोगी का पाटन से चुनाव मैदान में होना भी भाजपाई इसी हथकंडे का हिस्सा बता रहे
Related Posts
Add A Comment