सुकुल पारा नवागढ़ स्थित गुरुकुल विद्यालय में आज छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। जिसमें बच्चों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता की जानकारी दी गई। बच्चों के लिए जनउला के माध्यम से छत्तीसगढ़ केविलुप्तहो रहे उपयोगी चीजों के बारे में पूछा गया जैसे भंडई, अख्तरिया, पनही,खपरा,गोरसी, लोई,खुमारी, खाने की चीजें चिला, फरा, दुधफरा, खुरमी, ठेठरी आदि के बारे में जाना। और हमारे प्रदेश में होने वाले धान, दाल, कोदो, अंकरी, तीवरा, यहां के प्रकृति की भी जानकारी बच्चों को दी गई। दिन भर विद्यालय में छत्तीसगढ़ी भाषा में बात की गई और विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका, बच्चे छत्तीसगढ़ी वेश भूषा में विद्यालय पहुंच कर परिसर को छत्तीसगढ़ की संस्कृति से सरोबर कर दिया था
Related Posts
Add A Comment