जगदलपुर। भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता विकास मरकाम ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि आदिवासी समाज के आजीविका के प्रमुख साधन तेंदूपत्ता, जिसे सब हरा सोना मानते थे, उस हरा सोना को काला सोना बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार में किया है। कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय किया है, लाभांश की करोड़ों की राशि का दुरूपयोग कर तेंदूपत्ता संग्राहकों के आर्थिक अधिकार पर डाका डाला है। भाजपा जिला कार्यालय में पत्र वार्ता को संबोधित करते हुये प्रदेश प्रवक्ता विकास मरकाम ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी तब हम 2500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से तेंदूपत्ता खरीदते थे, परन्तु इसके साथ ही साथ तेंदूपत्ता की क्वालिटी के आधार पर बिक्री होने के बाद 2000 रुपये से लेकर 13000 रुपये तक का प्रति मानक बोरा लाभांश भाजपा सरकार संग्राहक परिवारों को प्रदान करती थी। इसके अलावा संग्राहक परिवार की बहनों को साड़ी, चरण पादुका, पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति, 10 वीं और 12 वीं में अधिक अंक लाने वाले मेघावी छात्रों को पन्द्रह हजार व पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान करते थे। लेकिन कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आने के बाद केवल 4000 रुपये प्रति मानक बोरा दर से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है परन्तु भाजपा सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों व उनके परिवार को प्रदान किये जाने वाले लाभांश व अन्य सुविधाओं को कांग्रेस सरकार बंद कर दी है। यह सीधे सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिल रहे लाभ की कटौती है। श्री मरकाम ने कहा कि भाजपा सरकार के समय तेंदूपत्ता की खरीदी 7 से 10 दिन तक की जाती थी, वही कांग्रेस सरकार ने सिर्फ एक या दो दिन ही खरीदी किया। जिसके कारण जहाँ भाजपा की सरकार में साढ़े 17 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी होती थी, वह कांग्रेस सरकार में घटकर 13 लाख मानक बोरा हो गया है। इससे करोड़ों रुपये का नुकसान संग्राहक परिवारों को हुआ है। विकास मरकाम ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण में लाभांश की राशि का दुरूपयोग खुलेआम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन में लाभांश के करोड़ों रुपये का दुरूपयोग करके हर्बल प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कराया है। जबकि पाटन में तेंदूपत्ता का एक भी पत्ता न खरीदा जाता है, न ही बेचा जाता है। बस्तर व सरगुजा में इस राशि का उपयोग किया जाना था। कांग्रेस सरकार आदिवासियों के अधिकार को छीनने का काम करती है, उनकी बहुधा कार्य योजनायें ग्रामीण आदिवासियों का शोषण करने के लिये ही बनी है और यही कांग्रेस का मूल चरित्र है।
तेंदूपत्ता संग्राहकों की करोड़ों की लाभांश राशि पर कांग्रेस सरकार ने डाका डाला – विकास मरकामहरा ।सोना को काला सोना बनाने का काम किया ,भूपेश सरकार ने, आदिवासी तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ किया अन्यायलाभांश की करोड़ों की राशि का दुरूपयोग कर तेंदूपत्ता संग्राहकों के आर्थिक अधिकार को छीना तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिवार में महिलाओं, पढ़ने वाले बच्चों को दी जाने वाली सारी सुविधायें बंद कर दी भूपेश सरकार ने ।
Related Posts
Add A Comment