कवर्धा। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गाँजा के परिवहन एवं बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव द्वारा थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक-27.10.2023 को थाना क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो के द्वारा सूचना दिया गया। कि ग्राम झिरना मेला स्थल आम जगह में कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा नगदी रकम का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। इसी कड़ी में दूसरी सूचना ग्राम चरडोंगरी से प्राप्त हुआ की ग्राम चरडोंगरी गुड़ उद्योग के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा 52 पत्ती ताश के माध्यम से नगदी रकम लगाकर हार जीत नामक जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस टीम रवाना किया गया। जहां आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पुलिस टीम द्वारा धरदबोचा गया। ग्राम झिरना मेला स्थल आम जगह से (1)वीरेंद्र साहू पिता काशीराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन गांगपुर(2) दीपक मरार, पिता गंगदेव मरार उम्र 36 वर्ष साकिन परसवारा (3) दिलहरण चंद्राकर, पिता अलकराम चंद्राकार उम्र 40 वर्ष साकिन पिपरिया (4) मनोज पिता नर्मदा चौहान उम्र 40 वर्ष साकिन पिपरिया थाना पिपरिया के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 01 प्लास्टिक बोरी एवं नगदी रकम 2020/ रुपये गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपियों के विरुद्ध थाना पिपरिया में धारा 3(2)(छत्तीसगढ़) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया। दूसरा प्रकरण ग्राम चरडोंगरी में गुडउद्योग के पास 52 पत्ती ताश के माध्यम से जुआ खेलते रंगे हाथो जुआरियों को पकड़ा गया। जिसमें (1)अमित सोनी पिता महेश सोनी उम्र 37 वर्ष साकिन पिपरिया (2)महेंद्र चंद्रवंशी पिता भारत चंद्रवंशी उम्र 35 वर्ष साकिन पिपरिया (3) रेवाराम साहू पिता तीरथ राम साहू उम्र 28 वर्ष साकिन पिपरिया(4) एकांस यादव पिता गजपति यादव उम्र 28 वर्ष साकिन पिपरिया जिला कबीरधाम को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते रंगे हाथों धरदबोचा गया। जिनके कब्जे से 52 पत्ती ताश,01 नाग प्लास्टिक की बोरी एवं नगदी रकम 2430/ रुपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 3(2) (छत्तीसगढ़) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक सुदर्शन ध्रुव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से उप.निरीक्षक अरविंद साहू, प्रधान आरक्षक सतीश साहू, एवं थाना पिपरिया पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा
Related Posts
Add A Comment