पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिक बालक बालिकाओं की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तहत थाना महासमुन्द द्वारा दिनांक 26.10.23 को पुरी लग्न एवं दिन रात कडी मेहनत कर अपहृत नाबालिक बालिका को बरामद कर दस्तयाब किया गया। अपराध क्र0 406/23 धारा 363 भादवि के अपहृता को आरोपी जाकिर मिया पिता शहादत मिया उम्र 31 वर्ष साकिन हाई स्कुल मोहल्ला खरियार रोड थाना खरियार रोड जिला नुआपडा ओडिसा के कब्जे से आरोपी का मकान खरियार रोड ओडिसा से बरामद कर दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया एवं आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है.यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव, अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद मंजू लता बाज के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद निरीक्षक नरेन्द्र राठौर, सउनि बिसाली राम ध्रुव, म0प्र0आर0 83 साईमा आम्बिलकर , आर0 356 दुर्गाप्रसाद मोहंती एवं म0आर0 698 नोहरी ध्रुव, के द्वारा की गई।
महासमुन्द पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिक बालिका की बरामदगी। महासमुन्द पुलिस द्वारा अपहृता को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
Related Posts
Add A Comment