दिनांक 24.10.2023 दिन मंगलवार को विजयादशमी के पावन पर्व पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षित केन्द्र बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा शाक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा विधि विधान से की गई। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयदशमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, रक्षित निरीक्षक मनीष सिंह राजपूत एवं रक्षित केन्द्र के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तथा समसत् थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा भी अपने – अपने थाना/चौकी में शाक्ति स्वरूपा मां दुर्गा एवं शस्त्र की पूजा विधि विधान से की गई